Jaunpur News: भाजपा के लोग पाप धोकर गंगा को कर दिये हैं मैली: तूफानी सरोज

  • पार्टी कार्यालय पर सपाजनों की मासिक बैठक सम्पन्न

  • महाकुम्भ में भगदड़ के दौरान हुई मौत पर दो मिनट का रखा गया मौन

अरविन्द यादव
केराकत, जौनपुर। देश व प्रदेश की सरकार पूरी तरह से लोकतंत्र के खिलाफ है। हर समुदाय के लोग डरा सहमा महसूस कर रह है। पीडीए परिवार के ऊपर फर्जी मुकदमे लगाकर लोकतंत्र की हत्या करने पर अमादा है। उक्त बातें सिहौली चौराहे के समीप स्थित सपा पार्टी कार्यालय पर गुरुवार को हुई मासिक बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि अभी पूरा मंत्रिमंडल गंगा में स्नान किया है। पाप धोया है तो मैं आप लोगों से यही कहूंगा कि गाजीपुर से लेकर वाराणसी तक गंगा में स्नान न करे, क्योंकि अभी भाजपा के लोग पाप धोकर गंगा को मैली कर दिए हैं और यह पाप बहते-बहते इधर भी आ रहा है। ये पाप आपको भी ना लग जाय, इसलिए आप लोग गंगा में डुबकी लगाना बंद करे।
उन्होंने कहा कि जिस दिन पुजारी को ये मालूम हो जाय कि मूर्ति में भगवान बास करता है तो उस दिन से पुजारी सबसे पहले अपने परिवार को दर्शन कराकर मंदिर में ताला लगा देगा और दूसरों को आशीर्वाद नहीं देने देगा, क्योंकि पुजारी जानता है कि ये पत्थर की मूर्ति है और इसमें कुछ नहीं है। जो लोग पैसा चढ़ाते हैं, उस पैसों को अपने जेब में रखकर उस पैसे से पुजारी अपने पुत्रों को आईएएस/पीसीएस बनाता है।
वहीं कार्यक्रम के आखिरी में महाकुंभ में भगदड़ के दौरान हुई मौत पर दो मिनट का मौन रख मृतक आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ ही मासिक बैठक की समाप्ति कर दी गई।
इस अवसर पर सुरेश यादव, भगवती सरोज, जय प्रकाश राम, पंधारी यादव, शमशेर बहादुर यादव, सुभाष यादव, रमेश यादव, आजाद कुरैशी समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष नीरज पहलवान एवं संचालन पवन मंडल ने किया।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur