जौनपुर। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार गिरीश चन्द्र यादव के निर्देशानुसार विकास खण्ड करंजाकला के परिसर में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा आयोजित ट्राईसाइकिल एवं अन्य सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रमुख प्रतिनिधि करंजाकला सुनील यादव द्वारा ट्राईसाइकिल तथा अन्य सहायक उपकरण का वितरण जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी दिव्या शुक्ला की उपस्थिति में किया गया।
इस दौरान विभाग द्वारा संचालित योजनाओं यथा पेंशन, दुकान लोन, शादी अनुदान, यू0डी0आई0डी0 कार्ड के विषय में विस्तार से बताया गया। इस अवसर पर प्रमुख प्रतिनिधि द्वारा कुल 62 ट्राईसाइकिल, 7 स्मार्ट केने, 2 हियरिंग एड एवं 2 व्हीलचेयर का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन सहायक विकास अधिकारी (पं0) डाॅ0 रामकृष्ण यादव ने किया।
इस अवसर पर प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी विनोद सहाय श्रीवास्तव, सहायक विकास अधिकारी (स0क0) आकाश यादव, सहायक विकास अधिकारी (कृषि) मुकेश कन्नौजिया, ग्राम पंचायत अधिकारी नागेन्द्र श्रीवास्तव, अमित सोनकर, प्रमोद यादव, अवधेश यादव, संजीव मौर्य, मुकेश मौर्य, हरेन्द्र प्रताप यादव, नवनीत सिंह, विश्राम बिन्द, सफाई कर्मचारी संघ के ब्लाक अध्यक्ष मंगला प्रसाद यादव, सुनील राव, जंग बहादुर यादव, अंजनी मौर्य, विकास खण्ड के एकाउन्टेन्ट जितेन्द्र श्रीवास्तव, घनश्याम भारती, वरिष्ठ सहायक, राहुल राजभर आदि उपस्थित रहे।