Home JAUNPUR Jaunpur News: देवदीप मानव उत्थान सेवा समिति शिव धाम बेलवाई में 101...
फहद खान
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय तहसील सीमा से सटे सिद्धपीठ श्री भुवनेश्वरनाथ महादेव मंदिर शिव धाम बेलवाई के प्रांगण स्थित विद्या भारती से संबद्ध बाबा रणजीत शाह सरस्वती शिशु मंदिर में देवदीप मानव उत्थान सेवा समिति शिवधाम बेलवाई की मंजू मिश्रा द्वारा और विद्यालय के उपाध्यक्ष दुर्गेश राधेरमण मिश्र द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए 101 मेधावी बच्चों को स्कूल बैग दिया गया। बैग पाते ही बच्चों के चेहरे पर खुशी झलक उठी।
इसके पहले कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती और भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलित और पुष्प अर्पित कर की गई। प्रधानाचार्य संतराम यादव ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। वहीं विद्यालय के प्रबंधक दिलीप मोदनवाल पूर्व प्रधान ने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा व्यक्ति की तरक्की संभव है।
श्री मिश्रा द्वारा बच्चों के पठन पाठन सामग्री को व्यवस्थित रखने के लिए बैग देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि यह कार्य वही कर सकते हैं जिसके ऊपर ईश्वर की अति कृपा होती है।
इस अवसर पर निर्भय प्रताप सिंह, ओम प्रकाश गिरी, सुजाता वैन त्रिपाठी, आलोक जी, किरन जी, इंद्रकला, जयराम सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। सभी बच्चों को मिष्ठान वितरित किया गया। जिसके बाद प्रधानाचार्य ने आभार प्रकट किया।








