Jaunpur News: जन सूचना अधिकार अधिनियम को लेकर डीएम ने की बैठक

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जन सूचना अधिकार अधिनियम-2005 के संबंध में बैठक हुई जहां उन्होंने जन सूचना अधिनियम के तहत विभागवार लंबित प्रार्थना पत्रों की समीक्षा करते हुए सभी जिलास्तरीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि उनके स्तर पर लंबित सूचना के अधिकार अधिनियम से संबंधित प्रकरण को 2 दिन के भीतर गुणवत्तापूर्ण निस्तारित करते हुए अवगत करायें, अन्यथा की दशा में संबंधित अधिकारी पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि सभी कार्यालयाध्यक्ष नियमित रूप से स्वयं आर0टी0आई0 पोर्टल की समीक्षा करें और संतोषजनक निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट इशिता किशोर, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयबर चौहान सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur