Jaunpur News: डेकोरेशन की दुकान में लगी आग से लाखों का सामान स्वाहा

पंकज बिन्द
महराजगंज, जौनपुर। स्थानीय बाजार स्थित डेकोरेशन/जनरल स्टोर की दुकान में बुधवार रात आग लगने से 5 लाख रुपए का समान सहित 45 हजार नकदी जलकर राख हो गया।
मौके पर भीड़ जमा हो गई जब तक लोग आग बुझाने का प्रयास करते तब तक सब कुछ जलकर नष्ट हो गया। जानकारी के अनुसार स्थानीय बाजार निवासी निर्मला पाली पत्नी इंद्रजीत माली राहुल रवि नाम से डेकोरेशन जनरल स्टोर की दुकान चलाता है।
पीड़ित ने बताया कि प्रतिदिन की तरह मंगलबार शाम दुकान बंद कर अपने बेटे राहुल के साथ बगल स्थित घर चली गई रात में दुकान में आग लग गई जिसकी सूचना बगल के लोगों ने दिया तो वह भागते हुए परिवार के साथ दुकान पर पहुंची। दुकान का सटर उठाया तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया था। पीड़ित ने बताया कि दुकान में लगभग 5 लाख रुपए का समान,50 हजार रुपए नकद था। सब कुछ जल गया।
वहीं माला—फूल बेचकर डेकोरेशन की अपने दो बच्चों के साथ दुकान चलाती थी जिससे परिवार का भरण—पोषण चलता था। उसका पति दिमागी रूप से दिव्यांग है। आग लगने का कारण नहीं पता चल सका। इस बाबत पूछे जाने पर प्रधान प्रतिनिधि ओम प्रकाश सोनी ने बताया जिसकी सूचना हल्का लेखपाल को दे दिया है।

 

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur