Jaunpur News: मीरगंज पुलिस ने वारंटी को किया गिरफ्तार

अरविन्द यादव
मीरगंज, जौनपुर। अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए चल रहे विशेष अभियान के तहत मीरगंज पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने गैर जमानती वारंट के तहत वांछित अपराधी सियाराम उर्फ सिकन्दर मिश्रा को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चल रहे इस अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी मछलीशहर की निगरानी में थानाध्यक्ष मीरगंज रमेश कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। थाना मीरगंज की पुलिस टीम में उपनिरीक्षक सुनील यादव, हेड कांस्टेबल तारकेश्वर यादव और कांस्टेबल पवन कुमार शामिल थे। गिरफ्तार आरोपी की पहचान माधोपुर निवासी कामता मिश्रा के पुत्र सियाराम उर्फ सिकन्दर मिश्रा के रूप में हुई है। न्यायालय जौनपुर द्वारा जारी गैर जमानती वारंट के आधार पर की गई गिरफ्तारी के बाद आरोपी को आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए न्यायालय में पेश किया गया है।

 

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur