मीरगंज, जौनपुर। सर्वोदय विद्यापीठ महाविद्यालय मीरगंज में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना का कार्यक्रम का विशेष शिविर का शुभारंभ गिरजाशंकर तिवारी पूर्व निदेशक ग्राम विकास एवं कल्याण सांख्यिकी एवं अर्थ मंत्रालय लखनऊ उत्तर प्रदेश ने दीप प्रज्वलित करके किया। इस मौके पर शिविरार्थियों ने मां सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत आदि का कार्यक्रम किया।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ अवध कुमारी सिंह ने 7 दिनों में किए जाने वाले कार्यों की रूप—रेखा प्रस्तुत किया। प्राचार्य डा. शंभूनाथ पांडेय ने राष्ट्रीय सेवा योजना के सिद्धांत वाक्य मैं नहीं तुम के बारे में कहा कि सेवा भाव सदैव अपने लिए नहीं राष्ट्र के प्रति होनी चाहिए। कार्यक्रम में तमाम अध्यापक उपस्थित रहे।