Jaunpur News: राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर शुरू

हिमांशु विश्वकर्मा/शमीम अहमद
मड़ियाहूं, जौनपुर। जिले के भोड़ा स्थित श्रीराम सूरत महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना अंतर्गत सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ बुधवार को हुआ।
कार्यक्रम का आरंभ प्रार्थना एवं लक्ष्य गीत के साथ हुआ जिसके बाद स्वयंसेवकों ने “हम होंगे कामयाब एक दिन” गीत के साथ सामाजिक समरसत्ता और प्रगाढ़ता को मजबूत करने का संकल्प लिया। इस दौरान महाविद्यालय के निदेशक सुरेखा गुप्ता, कार्यक्रम अधिकारी यूनिट सुनील कुमार तथा यूनिट 2 डा. परमानंद पांडेय ने स्वयंसेवियों को निर्देशित किया।
कार्यक्रम समन्वयक डा. शशिकांत सिंह ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर रुद्रेश यादव, सुनील गौतम, शेखावत अली, शिवानी सिंह, ममता पटेल, किरण गुप्ता, ममता चौधरी, सुनील यादव, इरफान शाह, सचिन चौहान सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur