Jaunpur News: वसीरपुर घटना का आरोपी गिरफ्तार

बीके सिंह
सिरकोनी, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के जमैथा गांव के अखड़ो घाट के पास बुधवार को पुलिस ने वसीरपुर गांव के चौथे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मिली सूचना पर ट्रेनी आईपीएस सीओ सिटी आयुष श्रीवास्तव, थाना प्रभारी जय प्रकाश यादव मयफोर्स उक्त घाट के पास पहुंच गये।
वहां पर वसीरपुर गांव में हुए गोलीकांड का आरोपी शंभू पुत्र बड़े लाल निषाद मौजूद था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। ज्ञात हो कि उक्त गोलीकांड में वसीरपुर गांव के बीडीसी मनीष कुमार तथा सूरज कुमार को गोली लगी थी। इसके अलावा राजन को चाकू लगा था। तीन आरोपी पहले पकड़े जा चुके हैं।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur