फहद खान
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के बड़ागांव समीप जानवर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक गिरकर घायल हो गया। जानकारी के अनुसार नगर के पश्चिमी कौडिया निवासी प्रियांक गुप्ता (28) पुत्र प्रमोद गुप्ता मंगलवार की रात सरायमोहिद्दीनपुर से बाइक से घर लौट रहा था।
जैसे ही बड़ागांव समीप पहुंचा सडक पर अचानक बकरी आने से युवक गिरकर घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने इलाज के दौरान हालत गंभीर देखकर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।