संदीप सिंह
प्रतापगढ़। जनपद में अपराधी कितना भी शातिर क्यों न हो और कहीं पर भी जाकर क्यों न छिप जाये, वह पुलिस के रडार से नहीं बच सकता है। थाना जेठवारा पुलिस तथा महाराष्ट्र पुलिस की संयुक्त टीम ने मुम्बई के मुकदमे में वांछित 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) संजय राय के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी सदर करिश्मा गुप्ता व थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह थाना जेठवारा के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम पर अंकुश लगाने हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में 4 फरवरी को थाना जेठवारा पुलिस तथा महाराष्ट्र पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा सूचना पर वांछित मो0 कैफ पुत्र मो0 रफीक, इसामुद्दीन पुत्र रियाजुद्दीन कुरैशी, सोहेल अहमद पुत्र मकसुद अहमद कुरैशी व सलमान पुत्र मो0 शफीक खान समस्त निवासीगण ग्राम हैदरपुर पोस्ट कुटिलिया थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ सम्बन्धित भिवंडी के महाराष्ट्र के बीएनएस थाना भिवंडी तालुका, थाने ग्रामीण महाराष्ट्र में वांछित को गिरफ्तार किया गया अभियुक्तों को ग्राम हैदरपुर पोस्ट कुटिलिया से गिरफ्तार किया गया।