नगर निगम ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान

  • जुर्माना के तौर पर 40 हजार रूपये की हुई राजस्व वसूली
मुकेश तिवारी
झांसी। शहर को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर नगर निगम द्वारा मो0 कमर अपर नगर आयुक्त/प्रभारी नगर आयुक्त एवं नगर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान की चलाया गया जिसकी झलकारी बाई तिराहा से की गई।
अभियान में एसपीआई इण्टर कॉलेज की दुकानों में ऑटो मोबाइल वाले दुकानदारों जो फुटपाथ, सड़क पर अतिक्रमण कर गाडियों को रिपेयर कर रहे थे, के खिलाफ जुर्माना किया गया। साथ ही जीवनशाह तिराहे से नगर निगम जाने वाले मार्ग पर सडक पर गाडी सुधारने वाले दुकानदारों का जुर्माना किया गया।
इसके बाद अतिक्रमण दल परशुराम चौक पहुंच वहॉ से इलाईट चौराहा तक समस्त दुकानदार जो सडक पर अतिक्रमण करते हुए पाये गये, उनका जुर्माना लगाया गया। वहीं लाउड स्पीकर से पुनः सडक पर अतिक्रमण न करने हेतु अन्तिम चेतावनी दी गई।
इस पूरे अभियान में स्थलों पर अतिक्रमण करने एवं गंदगी फैलाने वाले के विरूद्व जुर्माना की कार्यवाही में लगभग 20 दुकानों से 40 हजार जुर्माना वसूला गया। इस कार्यवाही के दौरान अतिक्रमण प्रभारी प्रदीप अग्निहोत्री, मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक एवं प्रवर्तन दल प्रभारी सेवानिवृत्त कर्नल सुरेश सिंह अपनी टीम के साथ मौजूद रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur