अमित त्रिवेदी
हरदोई। नगर के प्रमुख मार्गों पर रामबरात की धूम रही। श्रद्धालु अपने घरों से निकलकर बरात को देखने लिए सडक किनारे खड़े रहे। मंगलवार को धनुष यज्ञ के बाद सीता जी ने प्रभु को जयमाल पहना दी थी। इसी के साथ बरात की तैयारियां शुरु हो गईं।
बुधवार को दोपहर को नुमाइश मैदान से श्रीराम बारात निकलने से पूर्व में राम-लक्ष्मण गुरु विश्वामित्र की जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती, पीके वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष सुख सागर मिश्रा मधुर संग आयोजक व संचालक राम प्रकाश शुक्ला व कृष्ण अवतार दीक्षित ने आरती उतारी।
वहीं सभी देवी—देवता अपने वाहन से झांकियों के रूप में शामिल थे। आधा दर्जन बैंड बाजे, घोड़े वाले रथ, कीर्तन मंडली, रोड लाइट के पीछे प्रभु राम का सुसज्जित रथ व उसके पीछे आर्म्ड गार्ड चल रहे। बरात की शोभा देखने से लगा रहा था कि वास्तव में साधारण बरात नहीं है।
देवी-देवताओं के शामिल होने से ऐसा लग रहा था कि प्रभु राम के बराती बनने के लिए स्वर्ग छोड़कर देवी-देवता पृथ्वी लोक पर उतर आये हैं। बारात जिस मार्ग पर निकलती पहले ही श्रद्धालु एकत्र को जाते हैं, बैंड बाजे की आवाज सुनते ही लोग सड़कों पर एकत्र हो जाते थे।
नुमाइश चौराहा से गांधी भवन, पीडब्लूडी डाक बंगला, जिला कारागार, पुलिस लाइन, रेलवेगंज, जिंदपीर चौराहा से रेलवे स्टेशन पर मालगोदाम चौराहे से सेंट्रल बैंक चौराहे से नघेटा रोड होते हुए सिनेमा चौराहा, बड़ा चौराहा, छोटा चौराहा से प्रभु दयाल ट्रस्ट मंदिर के सामने से हिंदी पाठशाला से हरदोई बाबा मंदिर चौराहा से हरीबहादुर श्रीवास्तव के मकान के सामने से सांडी रोड, बाबन चुंगी, डा. रामदत्त चौराहा होते हुए वापस रामलीला मैदान में पहुंची।
सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन के आदेश पर बरात के आगे व पीछे विशेष सुरक्षा व्यवस्था चौकस रही। इस अवसर पर अमित बाजपेई, श्याम बिहारी त्रिवेदी, प्रदीप पाठक, सभासद रानू त्रिवेदी, भाजपा नगर अध्यक्ष मुदित बाजपेई, पुनीत दीक्षित कमरौली, मनोज शुक्ला, गौरव शुक्ला, अमित त्रिवेदी हरियावा, पुनीत द्विवेदी, कुलदीप तिवारी सहित तमाम गणमान्य मौजूद रहे।