संतोष जायसवाल
मुहम्मदाबाद गोहना, मऊ। स्थानीय नगर पंचायत के कबीराबाद मोहल्ले के दक्षिणी तरफ रेलवे द्वारा घेराबंदी की जा रही है जिसके वजह से मोहल्ले के सैकड़ों लोगों को आने-जाने के लिए पूरी तरह से रास्ता अवरुद्ध हो जाएगा जिसको लेकर लोगों ने महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर से मांग किया कि यदि रेलवे विभाग जनता के जनहित में रास्ता छोड़कर घेराबंदी कर तो लोगों के लिए आने-जाने में काफी आसानी होगी।
इसके घेराबंदी हो जाने से कई इंटर कॉलेज, बुद्ध विहार, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन आदि जगहों को जाने के लिए लोगों को बड़ी कठिनाई उठानी पड़ेगी। कबीराबाद मोहल्ले में ही स्थित बुद्धविहार के श्रद्धावान उपासक भी हैं, इस समय रेलवे द्वारा रेलवे स्टेशन के दक्षिणी छोर पर बसे समस्त नगरवासियों एवं संस्थाओं का सम्पूर्ण रास्ता है जिसे बिना किसी सूचना के बंद करते हुए घेराबन्दी की जा रही है जबकि रास्ता छोड़कर घेराबंदी करने हेतु रेलवे विभाग के अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से पूर्व में ही कई बार निवेदन किया जा चुका है।
इसी रेलवे भूमि से सटे दक्षिणी छोर पर स्थित 1988 में स्थापित बुद्धांकुर भीम ज्योति समिति मुहम्मदाबाद गोहना द्वारा संचालित बुद्धांकुर बुद्ध विहार है जो लगभग 35 वर्षों से सामाजिक सौहार्द, मैत्री एवं विश्वशांति के मिशन में कार्यरत हैं।
यह बौद्ध उपासना स्थल बौद्ध संस्कृति एवं आस्था का महत्वपूर्ण केन्द्र है। इस बुद्ध विहार में देश-विदेश के कोने-कोने (म्यांमार, थाईलैण्ड, श्रीलंका, तिब्बत) आदि देशों के विद्वान बौद्ध भिक्षुओं का आवागमन होता रहता है।
इस संस्था द्वारा मऊ एवं आजमगढ़ की स्थानीय जनता के सहयोग एवं भागीदारी से प्रतिवर्ष चार सार्वजनिक उत्सव जैसे अम्बेडकर जयंती, बुद्ध जयंती, अशोक धम्म विजय दशमी तथा डॉ० अम्बेडकर का परिनिर्वाण दिवस धूमधाम से मनाया जाता है तथा शोभायात्रा के माध्यम से नगर का परिभ्रमण भी होता है।
रेलवे के समपार फाटक 13 सी एवं 14सी के मध्य प्रस्तावित सम्पर्क मार्ग किन्ही कारणों से लम्बित है। यदि इस समस्या पर सहानुभूतिपूर्वक विचार नहीं किया गया तो रेलवे सीमा के दक्षिणी छोर पर पूरब से पश्चिम बने बुद्धविहार, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड, बालिका इण्टर कालेज, फेरीडेल स्कूल, महिला पब्लिक सहर डिग्री कालेज बरामदपुर, मुहम्मदाबाद गोहना के विद्यार्थियों, शिक्षकों, कर्मचारियों व सम्बन्धित स्थानीय निवासियों के आवागमन का सम्पूर्ण रास्ता अवरूद्ध हो जायेगा जिसके लिए किसी अन्य रास्ते का कोई विकल्प नहीं है।
इसको लेकर लोगों ने दक्षिण छोड़कर कबीराबाद मोहल्ले के पास हो रहे रेलवे द्वारा बाउंड्री वॉल को लेकर लोगों ने मांग किया है कि इस इतने बड़े मोहल्ले के आने जाने वाले सैकड़ों लोगों के लिए रेलवे विभाग जनहित में रास्ता छोड़कर लोगों का भला करें।
इसको लेकर बुधवार को सैकड़ों लोग इकट्ठा होकर संबंधित विभाग से रास्ता छोड़ने की मांग किये जिसमें क्षेत्र के जनप्रतिनिधि संभ्रांत लोग पहुंचकर विभाग से मांग किये। क्षेत्रीय जनता के लिए रेलवे अवश्य रास्ता देगी, ताकि लोगों का आवागमन पूर्व की तरह चलता रहे। इस समस्या को लेकर जुटने वालों में क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र कुमार, चेयरमैन प्रतिनिधि दीपक गुप्ता डायमंड, जय भीम कुमार, प्रज्ञाग गौतम, राम प्रवेश भारती, राहुल बोधांकर, गुड्डू मिस्त्री, अजय कुमार, अभय कुमार, छोटू कुमार आदि प्रमुख रहे।