मोटरसाइकिल चोरी का मुकदमा दर्ज

अरविन्द जैसवार
भिवंडी, मुम्बई शहर में इन दिनों चोरी की घटनाए बढ़ती जा रही हैं जिसे लेकर पुलिस प्रसाशन सज्ज होते हुए भी चोर अपने कार्यों में सफलता हासिल कर लेते हैं जो पुलिस का सर दर्द बना हुआ हैं तो वहीं पर शान्ती नगर पुलिस स्टेशन की हद में खंडुपाडा इरानी होटल के पास रोड पर खड़ी बाइक चोरी का मामला सामने आया है।
शान्ती नगर पुलिस के अनुसार संगमपाडा रहवासी अफसर इसतीयाक अंसारी ने अपनी मोटरसाइकिल हेंडल लाक करके बीते 29 जनवरी को खंडूपाडा इरानी होटल के बगल में रोड पर खड़ी कर अपने ससुर की मृत्यु पर गांव चले गए जब दो दिन बाद लौटे तो बाइक नहीं थी।
उन्होंने काफी खोजबीन की लेकिन बाइक का पता नहीं चला। फिलहाल शांतिनगर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति पर मामला दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी है लेकिन देखना यह है कि इस चोर पुलिस के खेल में कौन अव्वल रहता है।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur