अरविन्द जैसवार
भिवंडी, मुम्बई। शान्ती नगर पुलिस स्टेशन में पुरानी रंजिश को लेकर गाली गलौज मारपीट का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार हसनैन सरवर अली अंसारी रिक्शा चालक निवासी चिश्तिया मस्जिद के पास गायत्री नगर को सलाउद्दीन शेख गायत्रीनगर ने वेताल पाड़ा रिक्शा स्टैंड पर रिक्शा में बैठा और एक पुराने झगड़े से नाराज होकर रिक्शा चालक को गाली देने लगा।
उसके हाथ पर थप्पड़ मारा और पास में पड़े चाकू से दाहिने हाथ पर हमला कर दिया। शांतिनगर पो.स्ट्री., क्राइम। रजि.सं. 161/2025 धारा 118(1), 115(2), 352 आदि के अनुसार मामला दर्ज कर आगे की जांच पोना सपकाल कर रहे हैं।