यूबीआई में हुआ ग्राहक गोष्ठी का आयोजन

संतोष जायसवाल
मोहम्मदाबाद गोहना, मऊ। स्टेशन रोड स्थित यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा पर गुरुवार को ग्राहक गोष्ठी का आयोजन हुआ। गोष्ठी में आये बड़े व्यापारी तथा खाताधारकों को संबोधित करते हुए शाखा प्रबंधक आशीष पांडेय ने बैंक द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे होम लोन, कार लोन, गोल्ड लोन समेत सड़क दुर्घटना बीमा से संबंधित योजनाओं के बारे में खाता धारकों को जागरूक किया।
इस मौके पर उप शाखा प्रबंधक अभिषेक जायसवाल ने खाताधारकों को साइबर अपराध से बचने के लिए खाताधारकों से अपील किया कि अगर कोई भी व्यक्ति बैंक का कर्मचारी अथवा कोई ऊपर का अधिकारी अपने को बता करके आपके खाते की डिटेल अथवा एटीएम नंबर, पिन नंबर मांगता है तो उसे कदापि न दें। बैंक कभी भी आपके खाते की डिटेल नहीं मांगता है। यह मांगने वाले साइबर अपराधी है।
इनसे सावधान रहें और अपना खाता नंबर अथवा कोई भी दस्तावेज का नंबर किसी भी अनजान व्यक्ति को ना दें। इसके बारे में खाताधारकों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर यूनियन बैंक के सम्मानित खाताधारक, बैंक के समस्त कर्मचारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur