डीएम ने गुण्डा नियंत्रण अधिनियम, शस्त्र अधिनियम, गैंगस्टर अधिनियम, आबकारी एक्ट में दर्जनों के खिलाफ की कार्यवाही

संतोष जायसवाल
मऊ। जिला मजिस्ट्रेट प्रवीण मिश्र ने माह जनवरी में गुंडा नियंत्रण अधिनियम के तहत 28 लोगों के खिलाफ, शस्त्र अधिनियम के तहत एक गैंगस्टर अधिनियम की धारा 14(1) के तहत दो लोगों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत एक लोगों के खिलाफ कार्यवाही की।
गुंडा अधिनियम के तहत अब्दुल हकीम ग्राम जमीन मनौली थाना मधुबन, फैयाज उर्फ ढ़ेबुल ग्राम जमीन मनौली थाना मधुबन को 4 महीने के लिए जिला बदर, राहुल यादव ग्राम अमरहट थाना सराय लखंसी, राजन शर्मा उर्फ पाजी ग्राम परमानंद पट्टी थाना हलधरपुर सूरज गोंड ग्राम माऊर थाना घोसी, कपिल देव कुमार ग्राम सेंचुई थाना चिरैयाकोट को 6 माह के लिए जिला बदर, धर्मेंद्र राजभर ग्राम इंदारा मोहम्मदपुर बनसप्ती थाना कोपागंज, जनार्दन राजभर सहादतपुरा मछली मंडी थाना कोतवाली, अजीत राव पता पावर हाउस कॉलोनी भीटी थाना कोतवाली को तीन माह के लिए जिला बदर करने, शिवम उर्फ सिसमा सोनकर ग्राम अमिला बाजार थाना घोसी, सेराज अहमद भटकुआ पट्टी सिंहराय थाना दक्षिण टोला, बृजेश सोनकर ग्राम मोहम्मदाबाद सिपाह थाना दोहरी घाट, मोहन ग्राम इटौरा डोरीपुर थाना कोपागंज को थाने पर हाजिर होने, सोनू डोम ग्राम डोम बस्ती थाना कोतवाली, आदेश उर्फ सिंटू ग्राम गोकुलपूरा थाना रानीपुर, दीपक यादव ग्राम वादपुर थाना हलधरपुर, अनिल कुमार ग्राम सुलतानीपुर थाना चिरैयाकोट, ब्रह्मानंद यादव ग्राम मढ़हा थाना मोहम्मदाबाद गोहना, दिलशाद कुरैशी ग्राम युसुमाबाद थाना चिरैयाकोट, चंदन चौहान ग्राम बनियापार थाना घोसी, विनोद यादव (लालू) ग्राम डोडापुर थाना सराय लखंसी, इकलाख ग्राम मुंशीपुरा थाना कोतवाली, प्रिंस ग्राम दरगाह थाना मधुबन, पिंटू ग्राम हकीकतपुरा थाना दक्षिण टोला, अमिताभ बच्चन ग्राम मादी सिपाह थाना दोहरी घाट, गुड्डू यादव ग्राम रसड़ी थाना घोसी, इरशाद उर्फ गुड्डू ग्राम चकिया थाना दक्षिण टोला, यासूम ग्राम मुंगेश्वर थाना सराय लखंसी को 3 माह तक थाने पर हाजिर होने के आदेश जारी किये।
शस्त्र अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए मोहसिन एजाज ग्राम बंदीकला थाना मोहम्मदाबाद गोहना का शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने, गैंगस्टर अधिनियम की धारा 14(1) के तहत कार्रवाई करते हुए बदरुद्दीन ग्राम मुंशीपुरा भाई के ट्यूबल के पास थाना कोतवाली की भूमि व मकन कुर्क करने, सूरज कुमार ग्राम हरधौली दोहरी घाट थाना घोसी की मोटरसाइकिल कुर्क करने के आदेश जारी किये। आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए सूर्यज्ञानी यागी ग्राम वार्ड नंबर एक तुलसीपुरा थीकरिया जयपुर थाना मोहम्मदाबाद गोहना का पिकअप वाहन जप्त करने के आदेश जारी किये।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur