आरएल पाण्डेय
लखनऊ। अवध कॉलेजिएट लखनऊ ने कक्षा 12 के छात्रों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रजव्वलन एवं बच्चों को आने वाली बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक आने की प्रार्थना करते हुए हवन से की गयी।
कक्षा 11वीं के छात्रों ने विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करके अपने सीनियर्स को उनके स्कूल में बिताये वर्षों की यादें ताज़ा किया। इस दौरान स्कूल के प्रबंधक सर्वजीत सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुये उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। साथ ही सलाह दिया कि वे अपने सपनों को पूरा करने के लिए हमेशा मेहनत करें और अपने लक्ष्यों की ओर बढ़ते रहे।
निदेशिका जतिंदर वालिआ ने कहा, “हमें अपने कक्षा 12 के छात्रों पर गर्व है और हमें उम्मीद है कि वे अपने जीवन में बहुत सफलता प्राप्त करेंगे। हम उन्हें उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं।” विदाई समारोह में छात्रों ने अपने शिक्षकों और साथियों के साथ अपने अनुभवों और यादों को साझा किया। समारोह में स्कूल के शिक्षकों और कर्मचारियों ने भी भाग लिया और छात्रों को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
दरोगा खेड़ा, पारा, रामगढ़ एवं मोहान शाखाओं की प्रधानाचार्यो में इंदु चंदेल, मोनिशा व्यास, नीरजा सिंह एवं अनीता झा ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना किया। बच्चों को आने वाले भविष्य में चुने जाने वाले कॉलेज को ध्यानपूर्वक चुनने की सलाह दी गयी।
संयुक्त निदेशिका डा ब्रह्मजोत कौर ने छात्रों को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा, “हमें उम्मीद है कि आप अपने जीवन में बहुत सफलता प्राप्त करेंगे। हम आपको आपके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं।” विदाई समारोह के बाद में उन छात्रों का सम्मान किया गया जिन्होंने अवध कॉलेजिएट में प्री नर्सरी से कक्षा 12 तक शिक्षा ग्रहण की। अंत में सभी छात्रों ने अपने शिक्षकों और साथियों के साथ फोटो खिंचवाई और अपने अनुभवों को साझा किया।