Jaunpur News: बाउण्ड्रीवाल क्षतिग्रस्त करने का आरोप

राजेश पाल
धर्मापुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के गद्दोपुर गांव निवासी राजकुमार सिंह ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर प्रार्थना पत्र देकर उनकी जमीन पर बने बाउंड्रीवाल को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर जमीन पर कब्जे का आरोप लगाया है।
बता दें कि राजकुमार सहित उनका परिवार गांव में न रहकर जौनपुर शहर में रहता है। आरोप है कि इसका फायदा उठाकर गांव के कतिपय लोगों ने उनकी बाउंड्रीवाल को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर जमीन पर कब्जा कर लिया।
गांव आने पर उन्हें इस बात की जानकारी हुई। पूछे जाने पर उक्त लोगों द्वारा गाली गलौज की जाती है। उन्होंने इसकी सूचना गौराबादशाहपुर थाने पर देने के बाद मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग किया है।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur