Jaunpur News: राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर शुरू

तरूण चौबे
सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के राष्ट्रीय पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना का शुभारंभ हो गया। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि के रूप में राकेश तिवारी ने कहा कि एनएसएस द्वारा ही मानवीय मूल्य को प्राप्त किया जा सकता है।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डा. लाल बहादुर यादव, डा. सत्य प्रिया मिश्रा तथा डा. जीत नारायण यादव उपस्थित रहे।
इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य कार्यक्रम अधिकारी डा. जितेंद्र चौबे व कार्यक्रम अधिकारी कड़ेदिन जायसवाल की दिशा निर्देशन में कार्यक्रम संचालित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता का डा. राकेश पांडेय एवं संचालन कार्यक्रम अधिकारी डा. कृष्ण कुमार उपाध्याय ने किया। कार्यक्रम में तमाम स्वयंसेवकों एवं स्वयंसेविकाओं की उपस्थिति रही।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur