फहद खान
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय तहसील क्षेत्र के एक महिला ने न्याय के लिए पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ के दरवाजे पर दस्तक दी। पीड़िता कविता के अनुसार 23 जनवरी की सुबह करीब 10:30 बजे विवेक सिंह पुत्र योगेंद्र सिंह नामक व्यक्ति अपने एक साथी के साथ उनके घर के सामने व घर में घुस आया और अश्लील हरकतें करने लगा।
विरोध करने पर आरोपी ने महिला के साथ मारपीट की और इसकी सूचना तत्काल 112 नंबर पुलिस पर दिया तो पुलिस आने पर उपरोक्त लोग भागते समय अपने रौब दिखाते हुए कहा कि अगर प्रार्थना पत्र दोगी या मेरे बीच में कहीं बोलोगी तो खैर नहीं।
घटना की गंभीरता इस बात से समझी जा सकती है कि 28 जनवरी को आरोपी फिर से पीड़िता के घर पहुंचा और गाली गलौज करते हुए धमकी दिया। पीड़िता का आरोप है कि थाना कोतवाली के कुछ पुलिसकर्मी आरोपी से मिले हैं और आरोपी का मदद कर रहे हैं और उसे समझौते करने के लिए दबाव बना रहे हैं यहां तक की इस संबंध में कुछ पुलिसकर्मी ने पीड़िता से फोन का ओटीपी भी मांगा।
पीड़िता ने बताया कि उसने पहली घटना के बाद पुलिस को सूचना दी थी लेकिन अब तक आरोपी मौके से न गिरफ्तार हुआ और ना ही मुकदमा दर्ज हुआ, बल्कि आरोपी थाने पर आता जाता है, इसलिए थाना शाहगंज आरोपी के ऊपर मुकदमा दर्ज नहीं कर रहा है।
उसने 24 जनवरी और 31 जनवरी को भी पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब बुधवार को एक बार फिर से एसपी को शिकायती पत्र देकर मेडिकल जांच करने और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई का मांग किया। साथ ही यह भी आरोप लगाया कि अगर हमें कुछ होता है तो इसके जिम्मेदार आरोपी विवेक सिंह पुत्र योगेंद्र सिंह ही होंगे।