विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

  • शिक्षा उन्नति का सरल माध्यम: अपर जिला जज

संदीप सिंह
प्रतापगढ़। जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अब्दुल शाहिद के मार्गदर्शन एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुमित पवार की अध्यक्षता में जिला प्राधिकरण द्वारा लोकमान्य तिलक इंटरमीडिएट कॉलेज में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ।
इस मौके पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुमित पवार ने कहा कि शिक्षा के साथ संस्कार भी विकसित करें छात्र-छात्राएं। लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जहां शिक्षा से ज्ञान प्राप्त होता है, वहीं संस्कार मजबूत जीवन की आधारशिला रखते हैं।
सकारात्मक सोच के साथ छोटे-छोटे का लक्ष्य का निर्धारण कर प्राप्त करने हेतु निरंतर प्रयास करते रहे। शिक्षा उन्नति का सरल माध्यम है। यदि आपके पास लगन है। लक्ष्य है तो आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने पीसीपीएनडीटी एक्ट के विषय विस्तार से जानकारी प्रदान किया।
इस दौरान चिकित्साधिकारी डा. पारूल सक्सेना ने सर्वाइकल कैंसर से बचाव, सावधानियां एवं टीकाकरण के बारे में जानकारी प्रदान किया। कार्यक्रम में पीएलवी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राम प्रकाश पाण्डेय ने पाक्सो अधिनियम के प्रावधानों के साथ मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य के बारे में लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि ऐसे बच्चों के अभिभावक, माता या पिता जिनकी मृत्यु 1 मार्च 2020 से हुई है, उनके दो बच्चों को 23 वर्ष की उम्र तक ढाई हजार रुपए प्रतिमाह प्रति बच्चे सहायता उपलब्ध कराए जाने का सरकार की तरफ से प्रावधान किया गया है।
पीएलवी महेंद्र त्रिपाठी ने यातायात नियमों के विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान किया। पीएलवी अमन त्रिपाठी ने चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 सहित टोल फ्री नंबरों के बारे में जानकारी प्रदान किया।
अन्त में प्रधानाचार्य प्रमोद तिवारी ने लोगों के प्रति आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता संतोष पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर गीरेंद्र द्विवेदी, विनीता सिंह, एकता पाण्डेय, मनोरमा, पूनम दुबे, राजेश मिश्रा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur