संतोष जायसवाल
मोहम्मदाबाद गोहना, मऊ। बांट—माप तौल एवं इलेक्ट्रॉनिक कांटा पर प्रत्येक वर्ष मोहर लगाने हेतु विभाग के लोग लगातार दुकानों पर पहुंचकर पंजीकरण एवं नवीनीकरण का कार्य कर रहे हैं।
गुरुवार को जिला बांट माप अधिकारी अवनीश पाठक के निर्देश पर जनपद मुख्यालय विभाग से आए कुंज बिहारी सिंह एवं अखिलेश गुप्ता ने नगर में पहुंचकर लगभग एक दर्जन दुकानों के तराजू काटे पर मोहर लगाने हेतु इनको जागरुक करते हुए इनका पंजीयन किया।
पंजीयन हो जाने के पश्चात उनके कांटे पर मोहर लगाई जाएगी जो एक साल तक इसकी वैद्यता रहेगी। इसके लग जाने से व्यापारी निश्चिंत हो जायेंगे और अपने कार्यों को बिना किसी रोक-टोक के करेंगे। इसके बारे में विभाग से आए लोगों ने व्यापारियों को जागरूक किया।