एम अहमद
श्रावस्ती। भिनगा नगर पालिका के मोहल्ला बारी, सत्तीचौरा में एक बन्दर पिछले कई दिनों से लगातार बच्चों को काट कर घायल कर रहा है जिससे लोगों व बच्चों में दहसत का माहौल बना हुआ है। लगभग दर्जनों बच्चों को काट चुका ।है लोग इस बंदर से बहुत ज्यादा भयभीत हो चुके हैं। पेड़ों व घरों की छत पर छिपकर बैठा रहता है और मौका पाकर बच्चों को काट कर भाग जाता है।
बच्चों का घर से निकलना बंद हो गया है। स्कूल जाने से बच्चें कतरा रहे हैं। बंदर के डर से बच्चे घरों से बाहर खेलने के लिए नहीं निकल पा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार अभी तक माज 4 वर्ष, असद 3 वर्ष, दिव्यांशु निवासी सत्ती चौरा आदि बच्चों को काट चुका है। अगर बंदर पकड़ा नही गया तो पता नहीं और कितने बच्चों को काटकर घायल करेगा। अभी तो बच्चों पर हमला कर रहा है। कहीं बड़े व बुजर्ग, महिलाएं को भी काटना शुरू न कर दें। इसलिए लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। लोगों ने प्रशासन से इसको पकड़वाने की गुहार लगाई है।








