Jaunpur News: निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का पहला दिन सफलतापूर्वक सम्पन्न

शुभांशू जायसवाल
सूइथाकला, जौनपुर। हिंदी भाषी फाउंडेशन द्वारा आयोजित भव्य निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का पहला दिन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह शिविर 8 और 9 फरवरी को तिलक स्मारक इंटर कॉलेज ईशापुर में आयोजित किया जा रहा है। पहले दिन बड़ी संख्या में मरीजों ने शिविर का लाभ उठाया और अपनी नेत्र संबंधी समस्याओं के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श लिया।
शिविर में आये मरीजों की नि:शुल्क आंखों की जांच की गई और जरूरतमंदों को चश्मे व दवाइयां वितरित की गईं। साथ ही मोतियाबिंद के ऑपरेशन हेतु चयनित मरीजों का पंजीकरण किया गया। इस चिकित्सा सेवा को सफल बनाने में दिशा हॉस्पिटल के सुप्रसिद्ध नेत्र विशेषज्ञ डॉ. वेंकटेश श्रीवास्तव (MBBS, DMOS) एवं उनकी टीम का विशेष योगदान रहा।
हिंदी भाषी फाउंडेशन के अध्यक्ष आनंद सिंह ने बताया कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद लोगों तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है। दूसरे दिन भी मरीजों की जांच व उपचार जारी रहेगा। कार्यक्रम का शुभारंभ राम किशोर यादव (पूर्व प्रधानाचार्य) एवं डॉ वेंकटेश्वर श्रीवास्तव ने किया।
शिवधाम रामलीला समिति अमांव कला के सहयोग से आयोजित इस शिविर में स्थानीय नागरिकों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और आयोजन की सराहना किया। संपर्क सूत्र के रूप में 08953021628 जारी किया गया है, ताकि जरूरतमंद लोग अधिक जानकारी प्राप्त कर सकें। शिविर में भारी संख्या में आये लोगों की उपस्थिति यह दर्शाती है कि समाज में स्वास्थ्य सेवाओं की सुलभता कितनी महत्वपूर्ण है। आयोजकों ने भविष्य में भी ऐसे शिविर आयोजित करने का संकल्प लिया है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में कृष्ण कुमार दुबे, प्रमोद सिंह, पिंटू फौजी, राम सिंह, प्रिंस सिंह, शिवम रजक ने लोगों ने अहम भूमिका निभाई। साथ ही यह भी बताया गया कि 634 लोगों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया जहां उन्हें उचित परामर्श दिया गया।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur