भीषण सड़क हादसे में भिड़ीं गाड़ियां, घर में घुसा डम्पर, चालक की हुई मौत

  • पुलिस ने जेसीबी की मदद से डम्फर में फंसे चालक को निकाला बाहर

मुसैब अख्तर
गोण्डा। जिले के कौड़िया थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आर्यनगर कस्बे के चौराहे पर शनिवार को भीषण सड़क हादसा हुआ। ट्रक को बचाने में एक डंपर सड़क किनारे रखी पान की गुमटी को ठोकर मारते हुए एक मकान में जा घुसा। वहीं पीछे से आ रही एक कार व गैस सिलेंडर से भरा ट्रक भी बाद में सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गये। एक साथ चार वाहनों की भिड़ंत से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने फौरन जेसीबी मंगाकर घर में घुसे डंपर के चालक को बाहर निकाला और गंभीर हालत में उसे अस्पताल भेजा जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस हादसे के बाद चौराहे पर अफरा—तफरी मच गई। दुर्घटना में डंपर चालक की दर्दनाक मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोंडा—बहराइच मार्ग पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। वाहनों को सड़क से हटाने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
इस संबंध में चौकी प्रभारी आर्यनगर अविनाश शुक्ला ने बताया कि थाना क्षेत्र के गोंडा—बहराइच मार्ग पर आर्यनगर चौराहे पर शनिवार की सुबह ट्रक, डंपर, कार व गैस सिलेंडर से भरे ट्रक की आपस में भिड़ंत हो गयी। भिड़ंत के बाद गिट्टी लदा डंपर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे रखी एक पान की गुमटी को ठोकर मारते हुए एक मकान में जा घुसा। हादसे के बाद चालक डंपर में ही फंसा रह गया। पुलिस ने जेसीबी मंगाकर डंपर में फंसे चालक को बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद से उसे मेडिकल कालेज पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक चालक की पहचान खरगूपुर के फतेहगढ गांव निवासी डंपर चालक रियाज अली के रूप में हुई है।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur