62वीं वाहिनी एसएसबी भिनगा में सैनिक सम्मेलन का हुआ आयोजन

एम अहमद
श्रावस्ती। 62वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल भिनगा मुख्यालय में कमांडेंट अमरेन्द्र वरुण की अध्यक्षता में सैनिक सम्मेलन हुआ। सम्मेलन की शुरुआत एस.एस.बी शीर्षक गीत से हुई जिसके पश्चात जवानों को सीमा सुरक्षा से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए।
जवानों को सतर्कता और अनुशासन बनाए रखने के साथ राष्ट्र की सुरक्षा में अपनी भूमिका को जिम्मेदारी से निभाने की प्रेरणा दी।
उन्होंने ड्यूटी के दौरान सुरक्षा के साथ नेपाली नागरिकों से नम्रतापूर्वक व्यवहार करने को कहा कि बिना आवश्यकता के व्यक्तिगत ऋण न लेने तथा शारीरिक मजबूती के लिए अपनी दिनचर्या में पी.टी. के साथ खेल गतिविधियों को शामिल करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही साइबर सुरक्षा के महत्व पर भी प्रकाश डाला। इस दौरान जवानों की समस्या के बारे में पूछा और उनका समाधान भी किया।
जवानों को उनके समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा के लिए सराहना व्यक्त करते हुए उनके सुखद और खुशहाल जीवन की कामना किया। अंत में राष्ट्रगान और ‘भारत माता की जय’ के उद्घोष के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर उप-कमांडेंट पीयूष सिन्हा, सोनू कुमार, गोवर्धन पुजारी सहित अन्य अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur