दिलीप कुमार
थानागद्दी, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा छतरीपुर में प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर विद्यालय के समस्त छात्र—छात्राओं को कृमि नाशक दवा खिलाया गया।
इस मौके पर उपस्थित प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र दुबे ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बच्चों को मुफ्त दवा खिलाया जा रहा है जिससे बच्चों को गंभीर बीमारियों से बचाया जा सके। इस अवसर पर सहायक अध्यापक रामसमुझ राम, सुरेंद्र यादव, आशा कार्यकर्ती गीता सिंह, आंगनबाड़ी सहायिका संगीता देवी, दिलीप कुमार वरिष्ठ पत्रकार, रमेश कुमार, रसोईया चंद्रावती देवी, धर्मा देवी सहित तमाम लोगों की उपस्थिति रही।