Jaunpur News: युवा समाजसेवी सुजीत वर्मा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने चौथी बार जले ट्रांसफार्मर बदलने की मांग

  • दो माह में चौथी बार जला इमामपुर का ट्रांसफार्मर

फहद खान
शाहगंज (जौनपुर)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के खुटहन थानांतर्गत इमामपुर गॉव में गत 4 दिनों से जले 250 केवीए के ट्रांसफार्मर को ग्रामीणों ने विद्युत विभाग से बदलने की मांग किया है। इस बाबत लोगों ने सोमवार को एसडीओ शाहगंज सतीश सिंह को पत्र सौंपा।
इस मौके पर युवा समाजसेवी सुजीत वर्मा एडवोकेट ने कहा कि उक्त ट्रांसफॉर्मर से करीब 250 घरों में विद्युत वितरित होती है। इस बार चौथी बार ट्रांसफॉर्मर जलने के कारण ग्रामीण अंधेरे में रहने को मजबूर है। विद्युत के अभाव में दैनिक कार्यों के अलावा खेत की सिंचाई भी नहीं हो पा रही है और न ही लग्न के समय कोई काम नहीं हो पा रहा है।
ऐसे में जले हुए ट्रांसफार्मर को अतिशीघ्र बदला जाना आवश्यक है। इस मौके पर सुजीत वर्मा, गुड्डू सोनी, मोहम्मद रुस्तम, जितेंद्र मोदनवाल, शिव प्रसाद कन्नौजिया, मनोज सोनी, बृजेश गौतम समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur