-
विद्यार्थियों को किया गया प्रोत्साहित
अरविन्द जैसवार
ठाणे/भिवंडी, मुम्बई। भिवंडी शहर के अंतर्गत रावजी नगर गणेश सोसायटी स्थित निशांत एजूकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी द्वारा संचालित स्वामी विवेकानंद इंग्लिश हाईस्कूल एण्ड जूनियर कॉलेज में अपने भविष्य को सुखमय शिक्षित तथा योग्य बनाने के सपनों को लेकर आए परीक्षा देने 12वीं के विद्यार्थियों को स्कूल में अध्यापकों द्वारा गुलाब का फूल देकर स्वागत किया गया।
परीक्षा देने आए सभी विद्यार्थियों को स्कूल के प्रधानाचार्य एल.यू. पाल ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। स्कूल के सीमा जी, गुलाब जी, नाजरीन जी, बानो सहित अन्य शिक्षकों ने बच्चों का स्वागत किया। इस अवसर पर संस्था के सचिव रामनाथ गुप्ता, निशांत गुप्ता, पुष्पा आर. गुप्ता आदि उपस्थित रहे।