आयुक्त ने अधिशासी अभियन्ता के खिलाफ दिये जांच के आदेश

Vedanta Hospital heart diabetes center Naiganj Jaunpur Dr Akhilesh Saini
मुसैब अख्तर
गोण्डा। देवीपाटन मण्डल गोण्डा के कमिश्नर शशि भूषण लाल सुशील ने अधिशासी अभियंता, बाढ़ कार्य खण्ड-गोण्डा के खिलाफ लगे वित्तीय अनियमितताओं और धन उगाही के आरोपों की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। दरअसल शिकायतकर्ता गोण्डा निवासी आकाश यादव ने कई बार इस संबंध में पत्र भेजे थे, लेकिन उचित कार्रवाई न होने पर यह मामला अब कमिश्नर देवीपाटन तक पहुंचा है। शिकायतकर्ता ने बीते वर्ष 4 नवंबर और 2 दिसंबर को भी इसी आशय की शिकायतें की थीं, लेकिन अब तक किसी तरह की ठोस कार्रवाई नहीं हुई थी। इस पर संज्ञान लेते हुए कमिश्नर ने विकास संयुक्त आयुक्त देवीपाटन मण्डल को निर्देशित किया है कि वे स्वयं स्थलीय एवं अभिलेखीय जांच कर एक सप्ताह के भीतर तथ्यपरक रिपोर्ट प्रस्तुत करें। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि अधिशासी अभियंता द्वारा 3 जून 2024 से अब तक किए गए कार्यों में वित्तीय अनियमितताएं और धन उगाही के मामले सामने आए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए कमिश्नर ने जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur