इंस्टाग्राम पर रील बनाकर राष्ट्र गीत का अपमान करने वाले पर मुकदमा दर्ज करने की मांग

अरविन्द जैसवार
भिवंडी/ठाणे, मुम्बई। सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए आजकल रील बनाने का ट्रेंड चालू है। यह रील बनाने वाले रील के चक्कर में आपत्तिजनक वीडिओ भी बना लेते हैं।
राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस पार्टी भिवंडी शहर जिला कार्याध्यक्ष सिद्धार्थ गोरे और समर्थकों ने ऐसे ही एक इंस्टा रील बनाने वाले पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
बता दें कि इंस्टाग्राम आय पर इब्राहिम अंसारी नामक व्यक्ति मनोरंजन के लिए वीडियो बनाता है जिसने पिछले दिनों राष्ट्र गीत पर एक मजाकिया वीडिओ अपने मित्रों के साथ बनाकर पोस्ट किया था जिसे लेकर कई लोगों को आहत पहुंची थी। इसी मुद्दे को लेकर राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस पार्टी भिवंडी शहर जिला कार्याध्यक्ष सिद्धार्थ गोरे ने अपने मित्रों को लेकर भिवंडी निज़ामपुर पुलिस स्टेशन में ज्ञापन द्वारा लिखित पत्र देकर सम्बंधित व्यक्ति पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग किया।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur