डीआईजी ने डीएम व एसपी के साथ किया मेला क्षेत्र का भ्रमण

शिवमंगल अग्रहरि
चित्रकूट। पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र बांदा अजय कुमार सिंह ने गुरुवार को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के साथ मेला क्षेत्र का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा धर्मनगरी आने वाले श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया। साथ ही शब-ए-बारात त्यौहार के दृष्टिगत एसपी व ईओ को आवश्यक निर्देश दिए।
डीआईजी ने गुरुवार को जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन व पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के साथ माघ पूर्णिमा व प्रयागराज महाकुंभ मेला 2025 को देखते हुए रामघाट, परिक्रमा मार्ग व बेड़ी पुलिया का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने मेला क्षेत्र में तैनात सभी सुरक्षा कर्मियों को निर्देशित किया कि सभी लोग सतर्क होकर ड्यूटि करें। कहा कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए। उन्होंने अधिशासी अधिकारी कर्वी को निर्देशित किया कि मेला क्षेत्र में सफाई व्यवस्था दुरुस्त रहनी चाहिए तथा सीसीटीवी कैमरों का संचालन लगातार होते रहना चाहिए।
इसके बाद डीआईजी डीएम व एसपी ने ग्रिपा चैरिटेबल ट्रस्ट एवं नगर पालिका परिषद कर्वी के संयुक्त तत्वाधान में धर्मनगरी आए हुए श्रद्धालुओं को महाप्रसाद का वितरण किया। मुस्लिम समुदाय के शब-ए-बारात त्यौहार के दृष्टिगत डीआईजी ने अधिशासी अधिकारी कर्वी को निर्देशित किया कि कब्रिस्तानों के आसपास साफ सफाई करवाएं तथा सूकर पालकों से बात कर उन्हें जानवरों को खुला न छोड़ने के लिए कहे।
पुलिस अधीक्षक से कहा कि कब्रिस्तानों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था भी रहनी चाहिए तथा इसमें किसी प्रकार की समस्या न होने पाए। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चन्द्र निगम, अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका कर्वी लालजी यादव सहित सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur