डीएम ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दिये आवश्यक निर्देश

संदीप पाण्डेय
रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई जहां उन्होंने सड़क सुरक्षा से संबंधित की गई प्रवर्तन कार्यवाही व सड़क दुर्घटनाओं के लिए की गई सुधारात्मक कार्यवाही की समीक्षा करते हुये संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि राष्ट्रीय राजमार्गो पर अवैध रूप से निर्मित कटों को चिन्हित कर बंद किया जाए, राष्ट्रीय राजमार्गो पर नियमित रूप से प्रभावी पेट्रोलिंग की जाए, राष्ट्रीय राजमार्ग में स्पीड कैमरे लगाए जाए तथा लोगों को जागरूक करने के लिए पर्याप्त स्पीड लिमिट के साइनेज बोर्ड लगवाए जाय।
सुरक्षा के दृष्टिगत विद्युत पोल एवं पेड़ों पर ट्री प्लेट, थर्मोप्लास्टिक, रिफ्लेक्टर टेप लगाये जायं। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन सिद्धार्थ, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी मनोज सिंह, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण महिपाल सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका स्वर्ण सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur