कोतवाली पुलिस ने 2 हत्याभियुक्तों को किया गिरफ्तार

मुसैब अख्तर
गोण्डा। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर आनंद राय के नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत धारा 103(1), 109 बीएनएस से सम्बन्धित हत्याभियुक्त मो० आमीन उर्फ मुन्ना पुत्र कल्लू खान उर्फ कलूट, एवं सुल्तान पुत्र मो० आमीन उर्फ मुन्ना निवासीगण तिवारी पुरवा बहराइच रोड थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा को रेलवे स्टेशन गोण्डा से सतई पुरवा जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस के अनुसार 10 फरवरी को थाना कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत तिवारीपुरवा में दो दुकानदारों में चिकेन की गंदगी फेंकने को लेकर विवाद हुआ था जिसमें मो० आमीन पुत्र कल्लू (चिकन शॉप) व सुल्तान पुत्र मोहम्मद आमीन ने मो० यासीन उर्फ यार मोहम्मद पुत्र मंसूर तथा इनके बेटे दानिश को चाकू से वार कर घायल कर दिया था। घायलों को तत्काल जिला अस्पताल गोण्डा ले जाया गया जहाँ पर चिकित्सकों द्वारा मो० यासीन को मृत घोषित कर दिया गया।
सूचना पर उच्चाधिकारीगणों द्वारा स्थानीय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुॅचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा डाॅग स्क्वायड व फाॅरेसिंक टीम को घटना स्थल पर बुलाकर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गयी तथा घटनास्थल से आलाकत्ल चाकू बरामद किया गया।
मृतक के पुत्र दानिश की लिखित तहरीर पर थाना कोतवाली नगर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ।
पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा घटना में संलिप्त अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों का गठन कर प्र०नि० कोतवाली नगर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
इसी क्रम में थाना कोतवारली नगर पुलिस टीम द्वारा घटना कारित करने के दोनों अभियुक्तों को रेलवे स्टेशन गोण्डा से सतई पुरवा जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय रवाना किया गया।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur