शिब्ली नेशनल कालेज में वालीबाल टीम के चयन का ट्रायल सम्पन्न

देवी प्रसाद शर्मा
आजमगढ़। शिब्ली नेशनल कॉलेज में वॉलीबॉल टीम के चयन हेतु ट्रायल आयोजित हुआ जहां 50 से अधिक विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत कुरआन की तिलावत से की गई जो कॉलेज की परंपरा का अभिन्न हिस्सा है। इसके उपरांत सभी मुख्य अतिथियों का स्वागत फूलों के गुलदस्ते एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के मैनेजमेंट के अध्यक्ष डॉ. अबु साद शम्सी ने की जहां निर्णायक मंडल में सोसाइटी के सदस्य एवं मशहूर वॉलीबॉल खिलाड़ी डॉ. अब्दुल कवि, मोहम्मद रईस, अफजल हुसैन, डॉ. शर्फुद्दीन आदि उपस्थित रहे। ये सभी अपने समय के प्रसिद्ध वालीबाल खिलाड़ी रह चुके हैं एवं खेल के क्षेत्र में समृद्ध अनुभव रखते हैं।
कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन सम्मानित निर्णायकों, अध्यक्ष महोदय एवं कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अफसर अली ने फीता काटकर किया। यह पूरा आयोजन कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अफसर अली ने निर्देशन एवं देख—रेख में सम्पन्न हुआ। साथ ही कॉलेज में गेम्स एंड स्पोर्ट्स सचिव डॉ. आसिम खान एवं वॉलीबॉल अध्यक्ष डॉ. मुकर्रम अली की। इस चयन प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका रही। कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर नवी हसन ने किया।
इस अवसर पर कमेटी के सदस्य डॉ. जफर इकबाल, चीफ प्रॉक्टर डॉ. एहतशामुल हक़, टीचिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रो. मोहम्मद खालिद, वॉलीबॉल के पूर्व खिलाड़ी एवं कॉलेज के वरिष्ठ प्रोफेसर भी उपस्थित रहे। चयनित वॉलीबॉल टीम अब विभिन्न प्रतियोगिताओं में कॉलेज का प्रतिनिधित्व करेगी जिससे खेल के क्षेत्र में कॉलेज की साख और मजबूत होगी।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur