आरएल पाण्डेय
नई दिल्ली। दिल्ली प्रदेश नेशनल पैंथर्स पार्टी के अध्यक्ष राजीव जोली खोसला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के 8 तारीख को बंपर जीत मिलीं 70 में से 48 विधायक जीते, मगर फिर भी 5 दिन गुजर जाने के बाद डबल इंजन सरकार का लाभ दिल्ली की जनता को नहीं मिल रहा।
क्या कारण है? क्या पहला इंजन दूसरे इंजन को तय नहीं कर पा रहा? कौन रफ्तार से चलेगा? कहीं न कहीं कुछ न कुछ दाल में काला है। उन्होंने कहा कि इतनी बंपर जीत से तो साथ के साथ ही दूसरा इंजन का नाम तय कर देना चाहिए था जो आज 5 दिन गुजर जाने के बाद भी दूर-दूर तक पता नहीं है।
भाजपा ने जो घोषणा की, दिल्ली की जनता के प्रति उनका लाभ जनता को कैसे मिलेगा? पिछले 10 वर्षों में जनता महंगाई बेरोजगारी, भ्रष्टाचारी, खाद्य पदार्थों में मिलावटी सामान का बिकना, स्वास्थ्य सेवाएं भी चरमराई हुई हैं। शिक्षा का भी बुरा हाल है। जिस तरफ देखो घोटाले ही घोटाले हैं। सड़कें—गलियां टूटी पड़ी हैं। कूड़े के ढेर लगते जा रहे हैं। सरकार अपना ज्यादा पैसा विज्ञापनों पर खर्च करती हैं।
न जाने दिल्ली की जनता को इस से कब निजात मिलेगा? पैंथर्स पार्टी पहले इंजन यानी मोदी जी से निवेदन करती है कि शीघ्र दूसरे इंजन का नाम सार्वजनिक किया जाय जिससे जनता को डबल इंजन सरकार से लाभ मिले पुरानी सरकार द्वारा किए गए झूठे वादों से निजात भी मिले जिससे बच्चों का भविष्य अंधकार में है।