देवी प्रसाद शर्मा
आजमगढ़। रौनापार थाने पर झूठी सूचना देने वाले के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज कर दिया गया। जानकारी के अनुसार बीते 1 फरवरी की रात्रि 12 बजे के आस—पास धर्मेंद्र सरोज पुत्र रामबचन सरोज निवासी तुरकौली थाना रौनापार द्वारा 112 डायल कर पुलिस पर फोन करके सूचना दी गई कि मेरे ही गांव के एक व्यक्ति द्वारा मेरे ऊपर फायर किया गया।
जानलेवा सूचना के आधार पर 112 हंड्रेड डायल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और इसकी सूचना स्थानीय थाने पर भी दी। वहीं सूचना देने वाला लिखित प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाया था कि मेरे ऊपर फायर किया गया है। जानलेवा हमला किया गया है। रात्रि में मैं अपने परिवार के साथ सोया था। दीवार में मुक्का बना है। उसी रास्ते से मेरे ऊपर फायर किया गया था। पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई।
प्रार्थना पत्र के आधार पर वैज्ञानिक तरीके से जब छानबीन हुई तो यह सूचना झूठी निकली तो वहीं पर झूठी सूचना देने वाले के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने व झूठी सूचना देने के संबंध में सूचना देने वाले धर्मेंद्र सरोज के विरुद्ध 12 फरवरी को सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया और मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस मुकदमे की विवेचना शुरू कर दी है।