-
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
रूपा गोयल
बांदा। वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई ।मौत की खबर मिलते ही घर वालों में कोहराम मच गया ।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गिरवा थाना क्षेत्र के बड़ोखर बुजुर्ग गांव निवासी विकास सिंह 20 पुत्र विपिन सिंह गुरुवार की रात बाइक से बांदा आ रहा था ।तभी बांधा पुरवा के पास सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दिया ।जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे उठाकर रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया ।जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बाइक में लिखे नंबर से ग्राम प्रधान को सूचना दी सूचना पाकर परिजन भी मौके पर पहुंच गए ।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।मृतक के फूफा रामकेश सिंह ने बताया कि विकास कोल्हापुर में काम करता था। वह एक माह पहले गांव आया था ।शनिवार को वापस जाने के लिए उसका रिजर्वेशन था। गुरुवार की रात यह हादसा हो गया ।मृतक दो भाइयों में बड़ा था। ।पिता की 10 वर्ष पहले बीमारी के चलते मौत हो चुकी है ।अचानक हुई इस घटना से मां ब्रज रानी का रो रो का बुरा हाल हो गया।