आरोहणम यूथ फेडरेशन ने विज्ञान फाउण्डेशन व चाइल्ड फण्ड संग किया इंवेट

शिवमंगल अग्रहरि
चित्रकूट। राजकीय इंटर कॉलेज बरगढ़ में आरोहणम यूथ फेडरेशन ने विज्ञान फाउंडेशन एवं चाइल्डफंड के सहयोग से युवाओं के नेतृत्व कौशल विकास के लिए दो दिवसीय स्पोर्ट्स इवेंट आयोजन किया गया। बरगढ़ क्षेत्र के 11 ग्राम पंचायत के 200 छात्र-छात्राओं और महिलाओं ने प्रतिभाग किया। स्पोर्ट इवेंट में कबड्डी, खा-खो, साईकिल रेस, क्रिकेट, दौड़ आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
राजकीय इंटर कॉलेज बरगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में मानिकपुर विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी ने प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाते हुए युवाओं को प्रोत्साहित किया। साथ ही कहा कि सभी अभिभावक अपने बच्चों को बेहतर अवसर दें तथा उनके शिक्षा व स्वास्थ्य की चिंता करें। बच्चे में जो कौशल है, उसके अनुसार उनको आगे बढ़ाएं।
खण्ड विकास अधिकारी मऊ ओम प्रकाश यादव ने कहा कि पाठा क्षेत्र के युवाओं को अपनी अपने प्रतिभाओं को निखारने के लिए ऐसे अवसरों का फायदा उठाना चाहिए। साथ ही अपनी शिक्षा पर भी ध्यान देते हुए अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करें। आरोहणम युवा समूह ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करके सामाजिक मुद्दों के प्रति जागरूक किया। विज्ञान फाउंडेशन के परियोजना प्रबंधक आशीष कुमार ने कार्यक्रम का उद्देश्य बताया।
इस दौरान हुई कॉलिज में कबड्डी, खो-खो, दौड़, लम्बी कूद सहित अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ जिसमें विजेता छात्र-छात्राओं व महिलाओं को आरोहणम यूथ फेडरेशन द्वारा पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वनाधिकारी राजेंद्र नेगी, बरगढ़ थाना प्रभारी पंकज तिवारी, जिला प्रोवेशन विभाग से सौरभ, राजकीय इंटर कॉलेज के प्राचार्य वीके सोनी आदि मौजूद रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur