राघवेन्द्र पाण्डेय
अमेठी। जिले के रामगंज थाना क्षेत्र के नरहरपुर गांव से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां 5 साल पहले बड़े भाई से शादी की और बड़ा भाई का दिमागी संतुलन ख़राब होने के कारण ससुराल पक्ष के लोगों ने दबाव डाला कि छोटे भाई के साथ शादी करवा देंगे तुम घर छोड़कर जाओ नही तो महिला ने देवर के शारीरिक सम्बन्ध बनाना शुरुआत किया जिससे महिला के दो बच्चे हुए और देवर ने उस महिला से कोर्ट मैरिज किया तथा उस महिला और उसके बच्चे को घर से बाहर अयोध्या में ले जाकर रहने लगा अब महिला से कोर्ट मैरिज करने वाले युवक ने अपनी ही पत्नी को धोखा दिया लेकिन पति ने जिम्मेदारी निभाने की बजाय महिला को अयोध्या में छोड़कर फरार हो गया। अब 14 फरवरी को वह दूसरी शादी करने जा रहा है जिससे पीड़ित महिला और उसके परिजन न्याय के लिए दर-दर भटक रहे हैं।
पीड़ित महिला न्याय के लिए अपने कोतवाली रामगंज में तहरीर दिया लेकिन उसकी कोई सुनवाई नही हुई तो उसके परिजनों ने पीड़ित महिला को महिला थाना गौरीगंज ले गए लेकिन वहां से भी उसको निराशा मिली तो पीड़िता अपने बच्चों के साथ सीओ अमेठी पहुंची लेकिन सीओ से भी उसकी मुलाक़ात नही हुई तो न्याय मागने के लिए कैमरे के सामने अपनी दास्ता व्यक्त की।
वहीं थाना कोतवाली रामगंज प्रभारी से बात की गई तो उन्होंने महिला को झूठा ठहराते हुए कहा कि महिला की पहली शादी जिससे हुई थी, उसके पति का दिमागी संतुलन बिल्कुल सही है। वे दोनों बच्चे उसके पहले पति के हैं। महिला झूठ बोल रही है जिसकी जाँच की गई है।