रूपा गोयल
बांदा। जिलाधिकारी जे 0. रीभा ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलनक कार्यक्रम हेतु क्षय रोग की रोकथाम एवं बचाव हेतु क्षय रोग से पीडित लोगों को निक्षय पोषण किट का वितरण लाभार्थियों को किया। राज्यपाल के निर्देशों के कम में जनपद के विभिन्न अधिकारियों द्वारा क्षय रोगियों को गोद लेकर उनके पोषण की व्यवस्था की गयी है। इसी क्रम में जिलाधिकारी द्वारा गोद लिए गये क्षय रोगियों को पोषण किट का वितरण किया। इन रोगियों को छः माह तक पोषण किट का वितरण नियमित रूप से करते हुए स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रदान किया जायेगा। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनिल श्रीवास्तव, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अजय कुमार एवं अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।








