डीएम ने की स्टाम्प मामलों की रैंडम जांच के दिए निर्देश

गोविन्द वर्मा
बाराबंकी। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने तहसील नवाबगंज के कई स्थानों पर स्टाम्प मामलों की रैंडम जांच की। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्टाम्प की चोरी पर रोक लगाने के लिए नियमित जांच की जाए। शुक्रवार को जिलाधिकारी ने तहसील नवाबगंज के ग्राम सफीपुर, बाराबंकी देहात में गाटा संख्या 1507 और ग्राम मोहम्मदपुर चौकी स्थित शालीमार में गाटा संख्या 351, 352, 353 और केवाड़ी में गाटा संख्या 559 अ, ब की रजिस्ट्रियों की मौके पर पहुँचकर स्टाम्प जांच की और सर्किल रेट से मिलान कर स्टाम्प का सत्यापन किया। इस अवसर पर उपनिबंधक सदर हरीश चतुर्वेदी, सहायक स्टाम्प आयुक्त नवीन सिंह व एसडीएम अनुराग सिंह सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur