
अब्दुल शाहिद
बहराइच। तहसील पयागपुर के ग्राम पहलवारा की जहां सबे बारात की रात जश्ने ओवेस करनी कॉन्फ्रेंस का आयोजन हुआ। सबे बारात का आयोजन इस्लाम मजहब के आखिरी नबी मोहम्मद साहब के मोहब्बत में मस्त हजरत ओवेस करनी के नाम से किया जाता है। हर साल की तरह इस साल भी जहां जहां इस्लाम मजहब को मानने वाले हैं। सभी ने अपने बुजुर्गों के कब्रों को साफ कर उनकी कब्रों पर फूल की चादर चढ़ाया है। सभी के घरों में हलवा व तमाम पकवान तैयार किए जाते हैं।
इसी तरह ग्राम पहलवारा में भी लोगों ने हजरत ओवेस करनी की मोहब्बत में जलसे का आयोजन किया जिसमें दूर दूर से नातिया शायर बुलाया गया। बड़कागांव मस्जिद के इमाम कारी शमसुद्दीन, तनवीर रजा गोंडवी, कारी वकील अहमद गोंडवी, अनवर रजा सोनपुरी व मनकबत के लिए कारी रिजवान अहमद को बुलाया गया जिसमें सभी शायरों ने अपने अंदाज में नात व तकरीर लोगों को सुनाया जिसे सुनकर सभी ने बेहतर लुफ्त उठाया आज की रात लोगों ने पूरी रात जागकर इबादत किया।
जलसे में भारतीय किसान यूनियन श्रमिक जनशक्ति के बहराइच जिला संगठन मंत्री सलमान अहमद, छब्बन अली, जमशेद अली, मुबारक अली, महमूद अली, आसिफ सिद्दीकी, हसन मोहम्मद व तमाम गांव की महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग भी मौजूद रहे।








