-
सरायख्वाजा के भकुरा गांव के समीप हुआ हादसा
अजय विश्वकर्मा
सिद्दीकपुर, जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के भकुरा नहर के समीप शुक्रवार दोपहर तेज गति से जा रही एक मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर नहर के डिवाइडर से टकरा गई। इस दौरान 18 वर्षीय मोटरसाइकिल चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खजुरा गांव के निवासी छोटे लाल गौतम का पुत्र विक्रम 18 वर्ष अपने मित्र अंकित (17) को लेकर किसी कामकाज के सिलसिले में जंगीपुर खुर्द गांव जा रहा था। जैसे ही वह सरायख्वाजा के भकुरा गांव के समीप पहुंचा तभी मोटरसाइकिल तेज गति से होने के चलते अनियंत्रित होकर नहर की डिवाइडर से टकरा गई और दोनों सड़क के बीचो-बीच गिर पड़े। इस दौरान 18 वर्षीय विक्रम और 17 वर्षीय अंकित घायल हो गए।
घटना की जानकारी होते ही आस—पास के लोग मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए निजी वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सक ने हालत गंभीर देखते हुए 18 वर्षीय विक्रम को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। वहीं अंकित का इलाज जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस बाबत पूछे जाने पर थाना प्रभारी विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि तहरीर मिलती है तो कार्यवाई की जाएगी।