Jaunpur News: शिक्षा के साथ संस्कार का होना जरूरी है: दिनेश चौधरी

  • टैबलेट स्मार्टफोन मिलने के बाद खिले छात्रों के चेहरे

  • अर्ह छात्र—छात्राओं को टैबलेट 25 एवं स्मार्टफोन 419 का हुआ वितरण

श्यामधनी यादव
पराऊगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के कुटीर पीजी कॉलेज चक्के में उत्तर प्रदेश शासन की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत अर्ह छात्र एवं छात्राओं को टैबलेट 25 एवं स्मार्टफोन 419 का वितरण गुरुवार को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक की उपस्थिति में हुआ।
इस मौके पर पूर्व विधायक श्री चौधरी ने कहा कि यह संस्थान राष्ट्र के भद्र पुरुष एवं महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अभयजीत दूबे का है। कर्म को रेखांकित करते हुए कहा कि एक लक्ष्य लेकर चलिए। शिक्षा के साथ संस्कार का होना जरूरी है। आज सभी डाक्यूमेंट आदि ऑनलाइन हो गए हैं। मोबाइल, टैबलेट आदि के चलाने ज्ञान होना आवश्यक है।
अध्यक्षता कर रहे कुटीर संस्थान के प्रबन्धक डॉ अजयेन्द्र दुबे ने कहा कि लोक कल्याण हित में सरकार द्वारा महत्वाकांक्षी योजनाओं के अंतर्गत जिन लवांवित छात्रों को टेबलेट स्मार्टफोन मिला है, वह अपने श्रम का हिस्सा संकलित करके अच्छे कार्यों में लगा दें। वर्तमान युग तकनीकी और विज्ञान का युग है। ऐसे में आज के सभी छात्रों को इसका ज्ञान होना जरूरी है।
प्राचार्य प्रो. राघवेन्द्र पाण्डेय ने आये अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किए। इस अवसर पर नोडल अधिकारी डॉ प्रेमचंद भारती, डॉ विनय पाठक, वाचस्पति त्रिपाठी, लालमणि भारती, कृष्ण प्रताप दुबे आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ अनुज शुक्ल ने किया।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur