-
महीनों से नहीं हुआ भुगतान
तरूण चौबे
सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के कई गांव में ग्राम प्रधानों द्वारा मनरेगा मजदूरों से गांव में कार्य तो करवा लिया गया परंतु उनकी मजदूरी देने की बात पर मनरेगा के तहत आने वाला धन नहीं आने की बात बताई जा रही है। इसके कारण ग्रामीण जिनको महीने से पैसा नहीं मिला तथा जिनके आय का स्रोत सिर्फ मजदूरी ही है, वे भुखमरी की कगार पर पहुंच चुके हैं।
जानकारी के अनुसार 1 दिसम्बर 2024 से 14 फरवरी 2025 तक ऐक भी मनरेगा मजदूरों का भुगतान नहीं हो सका है। सुजानगंज विकास खंड में 98 गांव है जिनमें 3 करोड़ 49 हजार 719 रु मनरेगा मजदूरों की मजदूरी बकाया है जिनमें महिलाएं एवं पुरुष दोनों हैं। जो लोग रोज कमाते हैं तब उनके घर का चूल्हा जलता है। ऐसे लोग मजदूरी न मिलने से भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं।
सीलमपुर, गहरपारा, शिवरिहा कुशमौल, नाहरमऊ आदि गांवों के रमेश शिवकुमार, अमरावती, प्रमिला, रीता, अशोक, झुलेरु जैसे कई मनरेगा मजदूर ने अपनी दुःख भरी बातो को मीडिया के सामने रखते हुए बताया कि गांव के प्रधान हम लोगों से महीनो कार्य करवा लिए पर हम सबका भुगतान नही हुआ है।
शासन प्रशासन से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द हम सबकी मजदूरी मिले जिससे अपने दैनिक खर्च आसानीपूर्वक कर सके।
इस संबंध में जब श्याम नारायण चतुर्वेदी खंड विकास अधिकारी सुजानगंज से वार्ता की गई तो उन्होंने कहा कि ब्लॉक स्तर से सभी कागजात तैयार करके शासन को भेज दिया गया है। शासन से पैसा रुका हुआ है। जैसे ही शासन पैसा रिलीज करेगी, वैसे ही सभी मजदूरों के खाते में पैसा भेज दिया जाएगा।