खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग ने लगाया एक दिवसीय जागरूकता शिविर

संदीप सिंह
प्रतापगढ़। जनपद में उ0प्र0 खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड की विपणन विकास सहायता योजना (एस0सी0एस0पी0) के अन्तर्गत विभाग में संचालित मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु विकास खण्ड गौरा परिसर में जिला खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी नन्द लाल पटेल की अध्यक्षता में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बी0डी0ओ0 गौरा जितेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी व ए0डी0ओ0 (आई0एस0बी0) रसीद खान एवं ब्लाक प्रमुख गौरा राकेश कुमार सरोज विशिष्ट अतिथि रहे। कार्यक्रम में महामंत्री शिक्षक संघ कमलेश गौतम, ग्राम प्रधानगण कृष्ण कुमार, बृजेश पाल, उदयराज पटेल, बीडीसीगण अजय पटेल, राम कुमार, कार्यक्रम प्रभारी राम अजीत पटेल के साथ कार्यालय के श्याम बहादुर यादव, सिद्धान्त मौर्या आदि लोगों के साथ सैकड़़ों की संख्या में प्रतिभागी लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रहेन्द्र शुक्ला सहायक विकास अधिकारी ने किया।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur