मार्ग दुर्घटना में एक की मौत, दो हुए घायल

रूपा गोयल
बांदा। तेज रफ्तार बाइक नियंत्रित होकर घाटी में जा गिरी ।इसमें एक युवक की मौत हो गई। चचेरा भाई और भतीजा घायल हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
तिंदवारी थाना क्षेत्र के सैलरी वासिलपुर गांव निवासी सत्यवान वर्मा तेज पुत्र राम मनोहर वर्मा अपने चचेरे भाई गोंदी लाल 26 पुत्र राम विशाल भतीजा बिन्नू 24 पुत्र हीरालाल के साथ बाइक में बैठकर चचेरे भाई पवन के दाहिनवारा संस्कार में शामिल होने निभौर गांव गए थे। गुरुवार की रात तीनों लोग वापस बाइक से गांव आ रहे थे। तभी पतवन गांव के पास तेज रफ्तार बाइक आनियंत्रित होकर घंटी में गिर गई। तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ।सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबेरू में भर्ती कराया गया। जहां इलाज होने से पहले सत्यवान की मौत हो गई ।मौत की खबर मिलते ही घर वालों में कोहराम मच गया ।मृतक के चचेरे भाई विक्रम ने बताया कि वह दो भाइयों में छोटा था ।मजदूरी करता था। अचानक हुई इस घटना से मां भूरी का रो रो कर बुरा हाल हो गया। मृतक वापी में काम करता था।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur